रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य कों पुलिस ने किया गिरफ्तार। बता दे पुलिस ने गांजा तस्करों से 49 किलो गांजा का खेत बरामद किया है। आरा के रहने वाले विपुल चंद्र पांडे और दीपक कोरियर बॉय गिरफ्तार हो चुके हैं।किंगपिंग राहुल सहित तीन की तलाश में रेल पुलिस जुटी है।
इधर पुलिस ने बताया कि बिहार ,झारखंड ,बंगाल ,दिल्ली और हडियाना के लिए गंजे की बड़ी खेप मंगवाया गया था।वही रेल एसपी ने युवाओ से अपील कि कि प्रलोभन में आकर इस तरह का जुर्म न करे।