कपड़े की दुकान में काम करने वाला निकला लाइनर।चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों से किया संपर्कचोरों ने चोरी की घटना कारित के लिए हथियार तस्कर से भाड़े पर लिया हथियार।10 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,ऑटो समेत 10 हथियार किए गए बरामद।
पीरबहोर थाना इलाके में कपड़े की दुकान में चोरों ने दो माह पूर्व 20 लाख से अधिक के कपड़े की चोरी कर फरार हो गया था।पीड़ित दुकानदार के द्वारा लाखों के कपड़े चोरी होनर का मामला दर्ज कराया जहां पुलिस ने छापेमारी कर दस लोगों को गिरफ्तार किया और चार लाख के कपड़े को बरामद के साथ 10 हथियार को बरामद कर मामले का उदभेदन पटना पुलिस कर दिया हैं।
Dsp टाउन अशोक कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरफ्त में आया आरोपी रितुल पूर्व में कपड़े की दुकान में काम करता था लेकिन काम छोड़ने के बाद रितुल चोरों के साथ मिला और लाइनर का काम करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार तस्कर रोहित कुमार से संपर्क किया और हथियार को भाड़े पर लेकर चोरी लूट की घटना को अंजाम दिया करता था। इस घटना से पहले भी कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और कई लोग जेल भी जा चुके हैं। पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।