पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालकों पर बेरहमी से पिटाई करने को लेकर आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने किया किया घंटो मुख्य मार्ग को जाम।

Patna Desk

 

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना के सामने पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ई रिक्शा चालक गौतम की पिटाई और उसके हाथ तोड़ दिए जाने की घटना के बाद ई रिक्शा चालक आक्रोशित हो गए और मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक पर एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ई रिक्शा चालकों का कहना है कि शहर में उन लोगों को स्टैंड नहीं दिया गया है और सड़क पर सवारी बैठाने और उतारने के समय जब यह लोग ई-रिक्शा रोकते हैं तो पुलिस के द्वारा पिटाई की जाती है, और आज भी ई रिक्शा चालक की पीटकर हाथ तोड़ दी गई है। इन लोगों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए। वही शहर में स्टैंड मुहैया कराया जाए। जिससे चालकों को राहत मिले।वही इन लोगों का कहना है कि पुलिस लगातार पिटाई करती है जिस पर भी रोक लगनी चाहिए। वही जाम को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई रिक्शा चालकों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

Share This Article