पुलिस ने अवैध लॉटरी के धंधे का किया पर्दाफाश, सात धंधेबाज भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर मोहल्ला निवासी मो. हैदर के घर में छापेमारी कर एक कमरे से अवैध लॉटरी का धंधा करने वाले 7 धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 2रु, 5रु और 10रु मूल्य की लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की अवैध लॉटरी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने उनलोगों के पास से सात मोबाइल, एक स्कूटी और 12 हजार 427 रु नगद भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार लोगों में राजकुमार चौधरी उर्फ पिन्टू जो मुख्य सरगना बताया जा रहा है, रंजीत शर्मा उर्फ भोला शर्मा, प्रकाश पासवान, मो चांद, पवन कुमार, मो0 जाहिद,मो0 महबूब शामिल है। पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य सरगना पिन्टू ने पुलिस को बताया कि उनमें से रंजीत शर्मा उर्फ भोला शर्मा आसनसोल से अवैध लॉटरी लाकर छोटे छोटे विक्रेता को दिया करता था और आज जो लॉटरी पकड़ाया है वो पूरे एक सप्ताह के लिए सेल के लिए लाया गया था।

उसने ये भी बताया कि जो लोग इन दिनों जमालपुर में अवैध लॉटरी कि बिक्री किए जाने का विरोध कर रहे हैं। वो लोग भी इस धंधे में शामिल हैं और ये लोग व्हाट्सऐप कॉल के मध्यम से लॉटरी खरीदी बिक्री की बात कर रहे थे। इसमें कुछ सफेद पोश भी शामिल है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article