बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट, रंगदारी, छेड़छाड़ और शराब मामले में शामिल टॉप 20 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है।
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 20 अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी कर्मी प्रेम यादव जो कई कांडों में संलिप्त और वर्तमान में कई कांडों में फरार चल रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें रामपुर थानाध्यक्ष को शामिल किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भुईटोली एलआईसी ऑफिस के समीप घेराबंदी कर छापामारी किया गया। पुलिस को देख कर कुख्यात अपराधी प्रेम कुमार भागने का प्रयास करने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
विदित हो कि कुख्यात अपराधी प्रेम कुमार अपने अन्य साथियों के साथ 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया था और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दिया था। गिरफ्तार अपराधी प्रेमकुमार पर कई थानों में अपराधिक मामला दर्ज है। पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।