पुलिस ने एक पिस्टल और 6 गोली के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार, एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

Patna Desk

 

गया जिले के मुफासिल थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान भुसुंडा मोड़ के समीप एक युवक को गस्ती के दौरान गिरफ्तार किया है।इस संबंध में एएसपी रविश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को भुसुंडा मोड़ के समीप पुलिस गस्ती को देखकर एक युवक भागने लगा।जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को पुलिस ने भागने के क्रम में पकड़ लिया।युवक को पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो एक पिस्टल एवम 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।एएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास भी है।गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वर्ष 2005 में हत्या एवं वर्ष 2022 में हत्या का प्रयास और हवाई फायरिंग करने के मामले में नामजद अभियुक्त है और भी आपराधिक मामले को खंगाला जा रहा है।गिरफ्तार अपराधी मोफसिल थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के अरविंद प्रसाद यादव है।गिरफ्तार अपराधी की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share This Article