NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां चार मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। वहीं इस दौरान कारोबारी फरार हो गया। पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। बता दें कि शामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऋषिकुण्ड पहाड़ी में कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया है।
दरअसल शामपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे को सूचना प्राप्त हुई कि ऋषिकुंड पहाड़ी में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद एक टीम का गठन कर ऋषिकुंड पहाड़ी में छापेमारी किया गया जहां से पुलिस ने चार बेस मशीन , एक ड्रिल मशीन ,तीन चितकबरा ,पांच गोली सहित हथियार बनाने के ढेड़ों उपकरण बरामद किया गया हालांकि जंगली इलाका होने की वजह से कारोबारी मौके से फरार हो गए।
वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए हवेली खड़गपुर डीएसपी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है जहां से हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया की इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कारवाई की जायेगी।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट