NEWSPR डेस्क। मुंगेर में 17 जुलाई को कासिमबाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नम्बर-3 में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 5 अपराधीयों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 3 देशी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
कासिम बाजार थाना में मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता के दौरान प्रसाद ने बताया कि स्पेशल टीम और कासिम बाजार थाना पुलिस के द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की पहचान अपने तरीके से किया गया। छापेमारी कर कोतवाली एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र से कुल 7 अपराधी में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधी में कासिम विहार थाना क्षेत्र के खानकाह गली नंबर 7 निवासी मो. राजा के 22 वर्षीय पुत्र मो.फैज, खानकाह गली नंबर 10 निवासी मो.सफी आलम का पुत्र मो. मुन्ना, कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी मो. आफताब का पुत्र मो. राजा, फल मंडी घसियार मोहल्ला निवासी मो. गफ्फार का पुत्र मो. मुस्तकीम, तोप खाना बाजार निवासी मो. नजरूद्दीन का पुत्र मो. दानिश है। वहीं अन्य दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद राजा और मोहम्मद दानिश पूर्व में भी चोरी कांड के आरोप में जेल जा चुका है।
इधर पुलिस के द्वारा जो डकैती के मामले में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से प3 देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, नगद 16500 रुपया, 1 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड 2, आयुष्मान कार्ड 2, पासबुक 1, लेडीज हैंड पर्स 1बरामद किया गया है। वहीं छापेमारी दल में कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मो. मजहर मकबूल, पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रवेश भारती सहित एसपी के स्पेशल टीम के साथ कासिम बाजार थाना के सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट