पुलिस ने चोरी के 88 मोबाइल और दो लैपटॉप किए बरामद, मालिकों को सौंपा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने चोरी गये 88 मोबाइल व दो लैपटॉप को बरामद करते हुए उनके स्वामियों को सौंप दिया। डीआइयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने उक्त चोरी गये 88 मोबाइल व दो लैपटॉप को बरामद किया। शुक्रवार को कैमूर के समाहरणालय में एसपी राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बरामद किये गये 88 मोबाइल व दो लैपटॉप को उनके स्वामियों को सौंपा।

जिसके बाद अपना मोबाइल व लैपटॉप पाकर मोबाइल व लैपटॉप मालिकों ने कैमूर पुलिस की सराहनीय कार्य के लिए पुलिस को बधाई दी। पिछले क्राइम मीटिंग में भी कैमूर पुलिस ने चोरी गये 60 मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा था। एसपी राकेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी जरूरी के सामान हैं उनके प्रति आप सावधान रहें ताकि इस तरह की कोई भी चोरी की घटना ना हो सके।

उसके बाद भी अगर कोई घटना घटता है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराये। ताकि इस मामले पर पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर सके। गौरतलब है कि कहीं चोरी तो कही छिनतई तो कहीं खोये हुए मोबाइल व लैपटॉप को लेकर लोगों द्वारा इसकी शिकायत थाने में करायी गयी थी। उक्त् कारणों से लोगों का जब मोबाइल गुम होता है। तो इसको लेकर लोग थाना में आवेदन देकर सामान के बरामदगी की गुहार लगाते हैं।

इधर कैमूर एसपी उक्त सामानों के बरामदगी के लिए डीआइयू के नेतृत्व में टीम गठित किया है। यह टीम वैसे सामानों को खोजने के लिए लगातार लगी रहती है। जिसका नतीजा यह है कि एक बार फिर कैमूर पुलिस चोरी गये 88 मोबाइल व दो लैपटॉप को ढूंढ कर निकाल लिया और शुक्रवार को एसपी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में  88 मोबाइल एंव दो लेपटॉप को उनके स्वामियों को सौंपा गया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article