पुलिस ने छिनतई-चोरी समेत कई मामले में 51 मोबाइल किया बरामद, मालिकों को सौंपा, फोन को आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था इस्तेमाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के रोहतास से है। जहां पुलिस ने गुम, चोरी, लूट, छिनतई जैसे कई मामले में 51 मोबाइल फोन को जब्त किया गया। इसके सथ ही सभी फोन को पुलिस ने उनके मालिक के हवाले किया। वहीं मामले को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बताया कि शहर में अपराधियों द्वारा आम नागरिकों और लोगों के मोबाइल फोन को चोरी, छिनतई एवं लूट कर अपराधियों द्वारा उनके मोबाइल फोन का उपयोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसके साथ ही लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को भी अपराधियों द्वारा अपराधिक घटना में इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आसूचना इकाई रोहतास के प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा चोरी, गुम, छिनतई एवं लूटे गए 51 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।

बरामद सभी 51 मोबाइल फोन के मालिकों को डिहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उनको सुपुर्द किया गया। वही मोबाइल प्राप्त करने पर सभी लोगों ने रोहतास पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें कि अप्रैल 2021 से लेकर जुलाई 2022 तक रोहतास पुलिस ने 293 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया है। 293 मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है।

रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article