पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की लूट का किया पटाक्षेप, मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार, कई अपराधी आभूषण-मादक पदार्थ व आर्म्स के साथ धराये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चकिया में हुए सोना लूट कांड के मास्टर माइंड व मुख्य सूत्रधार को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही लूटे गए सोने को बेचने के बाद मिले पैसे व अन्य आभूषण सहित मादक पदार्थ व आर्म्स को भी बरामद कर लिया है। इस मामले का लगभग पटाक्षेप कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों चकिया मुख्य बाजार स्थित देवीलाल ज्वेलर्स को बंदूक की नोंक पर दिन दहाड़े लूट लिया था और दुकान पर बैठे दोनों भाइयों को गोली मार कर करोड़ो का सोना चांदी लूट लिया था। जिसके बाद मोतिहारी पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लिया और आज मामले का पटाक्षेप कर दिया है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के चकिया पुलिस ने चकिया के केसरिया रोड स्थित देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स स्वर्ण से 2.70 लाख की आभूषण लूट कांड में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

जिसमें लूट कांड में संलिप्त दो अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबोध राय, पिता सत्येंद्र राय, ग्राम पकहां, थाना बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज को दिल्ली से क्राइम ब्रांच के सहयोग से पकड़ा है। पकड़े गए अपराधी द्वारा अपना नाम गलत बताया गया। परन्तु घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से युक्त अपराधकर्मी की शिनाख्त हुई है।

पकड़ा गया अपराधकर्मी के द्वारा अपने बयान में बताया कि लूट के आभूषण में इसके हिस्से में प्राप्त सोने को वह बैकुंठपुर निवासी मुकुंद जी उर्फ विवेक कुमार को बेचा है। जिसके एवज में उसे पंद्रह लाख रुपए विवेक कुमार के द्वारा दिया गया, जिसे वह एक अन्य अपराधकर्मी कुंदन के घर के पीछे गोबर के ढेर के नीचे जमीन में गाड़ कर छुपाया गया है। उसके साथ एक अन्य अपराधकर्मी कुंदन कुमार के घर से बरामद लूटी गई एक किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

कुंदन कुमार के घर के बगल में गोबर के ढेर के नीचे छुपा कर रखे चौदह लाख साठ हजार, एक पिस्टल एवं तीन गोली पुलिस ने बरामद किया। लूट की योजना चकिया के स्थानीय अपराधियों के  इशारे पर मुजफ्फरपुर एवं केसरिया के रहने वाले पेशेवर अपराधी के द्वारा बनाई गई थी। इस अपराध की योजना में दस अपराधी शामिल थे। जिसमें से पुलिस ने छः अपराधी को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सामग्री में करीब पांच सौ ग्राम चरस, एक किलो चांदी, चौदह लाख साठ हजार नगद,एक देशी पिस्टल, एक मोबाइल और तीन जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।

छापेमारी दल का नेतृत्व चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,चकिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, पु0आ0नी0 रोहित कुमार प्रभारी तकनीकी कोषांग मोतिहारी,पु0 आ0 नी0 रवि रंजन कुमार पुलिस केंद्र मोतिहारी, सिपाही मुन्ना कुमार, चिरंजीवी कुमार, नित्यानंद दुबे तथा सभी तकनीकी कोषांग गिरफ्तारी में सम्मिलित थे।

बता दें कि इसके पूर्व में भी इसी कांड को लेकर मोतिहारी पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियो को लूट के सोना चांदी व अन्य आभूषण के साथ गिरफ्तार किया था और उन्ही के निशानदेही पर टेक्निकल सेल की मदद से आज इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article