मुंगेर में पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टियां ध्वस्त की और भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है और शराब बनाने का ढेर सारा सामान बरामद किया है साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिताचारण दियारा इलाके में पुलिस ने ASP परिचय कुमार के निर्देश पर छापेमारी कर 3 अवैध देशी शराब कि भट्टियों को ध्वस्त किया है और वहां से लगभग 300 लीटर अवैध देशी शराब,शराब बनाने का ढेर सारा सामान 3 गैस सिलेंडर,3 देकची,2 लोहे का ड्रम और विभिन्न साइज का प्लास्टिक का जार बरामद किया है और इस मामले में सिताचारण निवासी गोनक सिंह को गिरफ्तार किया है।इस छापेमारी दल में इंस्पेक्टर दलजीत झा, ALT प्रभारी राजकिशोर यादव,PSI बंटी कुमारी के साथ महिला पुलिस और पुलिस के जवान शामिल थे।