पुलिस ने दो विभिन्न जगहों से ३ कुख्यात बदमाश को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- patna- भागलपुर नौगछीया में लोकसभा आम निर्वाचन को भयमुक्त,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है।इसी बाबत गोपालपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी व एस टी एफ टीम के साथ सनहा सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु लतरा गांव के रणवीर यादव उर्फ राणा यादव के घर के पास पहुंचे।

 

जैसे ही पुलिस बल द्वारा घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो २ युवक छत से कूद कर भागने लगा। तभी तलाशी के क्रम में गोलू कुमार के कमर से १ लोडेड देशी कट्टा व ३ जिंदा कारतूस और शिवम कुमार के पैकेट से २ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त दोनों लतरा वासी अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

वहीं दूसरी घटना तिनटंगा दियरा क्षेत्र में दो व्यक्ति हथियार लहराते हुए किसानों की फसल लूटने के लिए धमकी दे रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे तभी पुलिस द्वारा पीछा करने पर संजीत मंडल गिर गया और रंजीत मंडल भागने में सफल रहा।

 

तलाशी के दौरान अभियुक्त संजीत मंडल के कमर में कपड़ा का बांधा हुआ एक बिन्डोलिया जिसमें १४ जिंदा कारतूस व १ लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर तिनटंगा करारी निवासी संजीत मंडल को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

उपयुक्त सभी कारवाई के लिए वास्तव में नवगछिया पुलिस धन्यवाद के काबिल हैं। नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन झा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Share This Article