पुलिस ने बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेंक पोस्ट पर 5 किलो 840 ग्राम सोना का बिस्कीट के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

पूर्णिया पुलिस को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली हैं। पुलिस ने बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेंक पोस्ट पर 5 किलो 840 ग्राम सोना का बिस्कीट के साथ एक कोरियर बॉय तस्कर को गिरफ्तार किया है। 5 किलो 840 ग्राम सोना का बिस्कीट में एजीआर यूएई का ब्रांड लगा हुआ हैं। जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 55 लाख हैं। सोना का बिस्कुट का तस्करी सिलीगुड़ी से ले जाकर पटना में करने वाले थे। गिरफ्तार तस्कर की पहचान महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के मंगेड़वेड़ा भालवनी निवासी लहु सावजी के 22वर्षीय पुत्र सोमनाथ लहु सावजी के रूप में की गई हैं। कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी आमिर जावेद ने बताया कि दालकोला चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बस में एक युवक को संदेह का आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम पेट में कपड़े की थैली में बांधे 5 किलो 840 ग्राम सोना का बिस्किट बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरियर बॉय का काम करते हैं। सिलीगुड़ी से सोना ले जाकर पटना में खपाने वाले थे इसी दौरान पुलिस की टीम ने दालकोला चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है । साथ ही बरामद सोना का बिस्किट को भी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share This Article