पुलिस ने 18 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार, लेवी के 20 लाख और 2 अन्य नक्सली भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद तथा पलामू पुलिस के साथ सीआरपीएफ तथा कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में 18 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ मुराद को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने लेवी के 20 लाख रुपयों सहित 2 अन्य नक्सलियों को भी धर दबोचा है।

औरंगाबाद तथा पलामू एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार माओवादी विनय 2003 से ही विध्वंशक गतिविधियों में शामिल रहा है और 2014 से वह संगठन में बतौर रीजनल कमांडर सक्रिय था।उस पर कुल 56 मामले दर्ज है जिनमे 47 मामले औरंगाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बिहार तथा झारखंड की पुलिस के लिये इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने कहा कि विनय को संरक्षण देने वाले 2 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें अमरेंद्र तथा इदरीश अंसारी शांमिल हैं।इसके अलावा लेवी के 20 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली संदीप की मौत के बाद विनय ही इस इलाके में संगठन को संचालित कर रहा था।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article