पुलिस प्रशासन की ओर से डायल 112 की शुरुआत , पहले दिन ही वनवे का उल्लंघन करते नजर आए डायल 112 गाड़ियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर वन वे व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा लागू किया गया है। जो पीछले कुछ दिनों से चल रहा है। जिसके तहत कचहरी चौक से पुलिस लाइन की ओर गाड़ियों के जाने पर रोक है। जिसको लेकर पुलिस के जवान लगातार आम लोगों को नियम की पाठ पढ़ाते रहते हैं और गलती करने वालों से फाइन भी वसूली जाती है।

वहीं आज पुलिस प्रशासन की ओर से डायल 112 की शुरुआत होने के साथ ही वन वे व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए डायल 112 की सभी गाड़ियां कचहरी चौक से पुलिस लाइन की ओर मुड़ गई। वहीं गाड़ियों को पास कराने के लिए ट्रैफिक जवान भी तत्पर दिखे। वहीं इनके पीछे जा रही बैंक की कैश वैन को पुलिस वालों ने रोक दिया और उसे ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर घुमा कर ही भेजा।

अब समझा जा सकता है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा ही वनवे नियम की शुरुआत की गई और आज डायल 112 की गाड़ियों ने पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लागू की गई नियम की धज्जियां उड़ाते हुए वन वे का उल्लंघन किया। अब देखने वाली बात है कि इन गाड़ियों से क्या पुलिस फाइन वसूल करेगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article