पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को धत्ता बताते हुए नालंदा जिले में होली के दिन जारी रहा अपराधिक घटनाओं का सिलसिला।

Patna Desk

 

प्रशासन के द्वारा होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बावजूद पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को धत्ता बताते हुए नालंदा जिले में होली के दिन अपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी रहा। परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के पीलीच गांव में देर रात तक होली के दौरान घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान पीलीच गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विक्रम कुमार होली खेलने के बाद अपने घर लौट आए उसके बाद बदमाशों ने विक्रम कुमार को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को अलामा गांव के तालाब के पास फेंक दिया। घटना के पीछे पूर्व का विवाद बताया जा रहा है गौरतलब है कि विक्रम कुमार शेखपुरा जिले में जेसीबी चलाने का काम करते हैं और वह होली को लेकर छुट्टियों में अपने घर आए हुए थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article