पुलिस मान रही थी हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि, बेगूसराय में बीती रात मिली थी युवकों की लाश

Sanjeev Shrivastava

बेगूसरायः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा चौक के पास बीती रात मिले दो युवकों के शव के मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतकों की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दोनों युवकों को गोली मारने की बात सामने आई है। जिसके बाद इलाके का माहौल गर्मा गया है। पहले पुलिस दोनों की मौत को सड़क हादसा मान रही थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही है।

इससे पहने बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा चौक पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने दो युवकों को सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़े देखा। दोनों मृतक अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं। एक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख निवासी महेंद्र साह के पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में की गई है जो बाजार समिति स्थित एफसीआई में डाटा ऑपरेटर का काम करता था। वही दूसरे युवक की पहचान राजौरा चौक निवासी मोटरसाइकिल मिस्त्री इमामुल के रूप में की गई थी।

रोचक बात यह है कि पुलिस ने इसे हादसे से जुड़ी घटना माना। लेकिन लोगों के आरोप के बाद पुलिस ने सभी बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई है युवकों की हत्या की गई है। मृतक मृत्युंजय कुमार के पिता का आरोप है कि एफसीआई के ही किसी ठेकेदार से पिछले कुछ दिन पूर्व मृत्युंजय कुमार की अनबन हुई थी और इसी वजह से उसी ठेकेदार ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Share This Article