राकेश
अररियाः कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिनसे हर वर्ग प्रभावित है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। गुरुवार को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नगर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल लिया गया।
बताया गया कि पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान उनमें कोरोना का प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिले के पुलिस कप्तान की पहल पर स्वास्थ्य कर्मियों ने नगर थाना में पुलिस कर्मियों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में एससी एसटी थाना, महिला थाना, डीएसपी ऑफिस और एसपी ऑफिस के लगभग 35 कर्मियों का सैंपल लिया। सैंपल ले रहे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि 35 पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा 2 दिन बाद इसकी रिपोर्ट आएगी!