शशिकांत
बोकारो। इस बार देश 74वां स्वतन्त्रता दिवस उत्सव भिन्न परीस्थिति में मना रहा है। ज़िले में स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित की गई। जहाँ बतौर मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने झंडोतोलन किया। इससे पूर्व उन्होंने मार्चपास्ट का निरीक्षण किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने जहाँ स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया।
वहीं आज की परिस्तिथि में देश के वर्तमान हालात से जूझ रहे सुरक्षाबलों को भी याद कर उनकी हौसलाअफजाई भी किया, साथ ही उन्होंने कहा कि आज कोरोनकाल में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जिस ज़ज़्बे को दिखया है वो काबिले तारीफ है। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस पावन मौके पर उन्होंने जरूरतमन्द लोगो के साइकिल का भी वितरण किया। इस स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावा ज़िले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।