पुलिस लाइन से निकली बाइक रैली को डीआईजी सहित एसपी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना।  

Patna Desk

27 फरवरी को होने वाले पुलिस दिवस के पूर्व आज से 27 तक मुंगेर पुलिस के द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का किया जा रहा आयोजन । जिसकी शुरुआत आज बाइक रैली निकाल के की गई। पुलिस लाइन से निकली बाइक रैली को डीआईजी सहित एसपी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।

27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस है इस दौरान एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसकी शुरुआत आज 20 फरवरी से पुलिस द्वारा बाइक रैली निकाल कर की गई । पुलिस लाइन से निकली वाली बाइक रैली को डीआईजी संजय कुमार और एसपी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इसके लिए 59 बाइक की टीम बना कर 59 पुलिस पदाधिकारी एवं 177 पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि बाइक रैली शहर के सभी मुहल्लों सहित जिला भर के 746 गांव में पहुंच कर पुलिसकर्मी जनता से जनसंवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान पुलिस जनता की समस्या जानेंंगे, साथ हीविधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण,यातायात, साइबर क्राइम संबंधी उचित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। पुलिस के प्रति जनता की क्या अपेक्षाएं हैं इसका अध्ययन करेंगे। साथ ही पुलिस कर्मी जनता को समस्या समाधान हेतु पुलिस द्वारा उपलब्ध विभिन्न शिकायत पोर्टल एवं अन्य सोशल प्लेटफार्म की जानकारी देंगे।

Share This Article