NEWSPR डेस्क। खबर गोपालगंज से है। जहां SH 90 पर पिकअप और डायल 112 की पुलिस जीप के बीच टक्कर हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिनको आन-फानन में इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल चालक पुलिस कर्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी जख्मी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात था। जो पटना से पुलिस गाड़ी लेकर गोपालगंज आ रहा था। तभी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के थाना के पास एसएच 90 पर सामने से एक अनियंत्रित पिकअप आ रही थी।
जिस दौरान दोनों में टक्कर हो गया। इस हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार अशोक पांडेय बुरी तरह जख्मी होकर लहूलुहान हो गए। उनके पीछे एक और चालक अपनी गाड़ी लेकर आ रहा था। जिसकी नजर उस पर पड़ी तो उसे उठाकर तत्तकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा स्थिति को गम्भीर देखते है बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।