पुलिस वैन के ड्राइवर और चौकीदार ने थाने से चुराई शराब, एसपी ने किया बड़ा एक्शन

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार वाले राज्य में शराबबंदी कानून लागू है और ऐसी स्थिति में आए दिन शराब का बड़ा खेप पढ़ते हुए नजर आता है शराब पीते हुए लोग पकड़े जाते हैं लेकिन एक ऐसा खबर निकलकर सामने आया है जो सुनकर आप भी हैरान रह जाएगा।

 

 

आपको बता दे कि यह पुलिस रेड में गायक शराब को मालखाना में रखने की जगह उसे गायब कर दिया गया उसके बाद अब इस मामले में वैशाली एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है।

 

आपको बता दे कि भगवानपुर थाने में तैनात तीन चौकीदार और संविदा पर बहस थाना के ड्राइवर पर जप्त शराब को मलखाना में रखने की जगह गायब करने का आरोप लगा था जिसके बाद जांच किया गया और जांच के बाद केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है इस पूरे मामले को लेकर वैशाली एसपी ने बताते हुए कहा कि पुलिस ने सठीऔत गांव में 322.36 लीटर शराब जप्त किया था।

 

जिसमें यह पता चला कि सभी आरोपियों ने शराब की गिनती और मलखाना में रखने के दौरान दो से तीन कार्टून शराब को कचरे में फेंकने का बहाना बनाकर चोरी कर लिया गया जिसके बाद एसपी ने तीन चौकीदार एवं संविदा पर बहस थाने के चालक पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article