पुलिस वैन, टेम्पो और कार में जोरदार टक्कर, पांच यात्री व चार पुलिसकर्मी घायल।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएमपी पुलिस लाइन के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस वैन, टेम्पो एवं कार की जोरदार भिड़ंत में टेंपो सवार महिला, पुरुष और बच्चे समेत पाँच लोग घायल हो गये। जबकि पुलिस वैन में मौजूद दो पुरुष एवं दो महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का ईलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू तरफ से आ रही टेंपो और पुलिस लाइन से तिलौथू जा रही एक पुलिस वैन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

जिसके कारण अनियंत्रित होकर एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से जा भिड़ी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तीन गाड़ियों के एक साथ भिड़ंत होने से नाराज स्थानीय लोगों द्वारा कुछ देर के लिए डेहरी तिलौथू मार्ग को जाम कर दिया गया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना में टेंपो चालक राकेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा घायलों में महिला,पुरुष और बच्चे भी शामिल है।

Share This Article