पुलिस सिपाही की नौकरी और घर संभालने के दौरान नहीं छोड़ी पढ़ाई, BPSC में 208 रैंक लाकर बन गईं DSP

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय की रहने वाली बबली कुमारी 208 रैंक लाकर 66वीं BPSC परीक्षा में चयनित हुई हैं। वह पहले से सिपाही पद पर तैनात थी। उनकी इस सफलता से परिवार में काफी खुशी और जश्न का माहौल है। उन्होंने घर को संभालने के साथ साथ पढ़ाई की और सफलता पाई है।

इसके अलावा पूर्णिया जिले की अंजली कुमारी ने 21वीं रैंक हासिल की है। हालांकि वह पहले से ही राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अब यह इंप्लायमेंट ऑफिसर पद के लिए चयनित हुई है। ड्यूटी करने के बाद जो समय बचता था उसमें उन्होंने सेल्फ स्टडी कर तैयारी की। उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दिया है।

वहीं बिहटा के मोहन ने 397वां रैंक हासिल किया है। मोहन वर्ष 2015 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। नौकरी करने के दौरान भी उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत व पढ़ाई करते रहे। छुट्टी समय या ड्यूटी के बाद के समय में अपने लक्ष्य को पाने में लगे रहे और 66वीं BPSC की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। इनके बड़े भाई भी पटना बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।

इसके अलावा फतुहा सम्मसपुर निवासी BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 29वीं रैंक हांसिल कर पुलिस पदाधिकारी बनने वाली रिशिता स्नेह के घर पर गुरुवार को बधाई देने वालों का भीड़ लगा रहा। रिशिता अब DSP बनकर परिवार के साथ-साथ सूबे का मान बढ़ाएगी। रिशिता ने बताया की यह सफलता मैन अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है।

Share This Article