News PR Live
आवाज जनता की

पुलिस स्टेशन से गायब जब्त की गई लकड़ियां, पूर्व थानाध्यक्ष पर FIR, जानिए पूरा मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर बगहा से आ रही है। जहां चौतरवा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता पर थाने में जब्त 131 अदद लकड़ी में से 12 अदद लकड़ी गायब करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा मालखाना का चार्ज नहीं देने के मामले में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त पूर्व थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चौतरवा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता पर चौतरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसपी किरण कुमार यादव ने बताया कि चौतरवा थाना के थाना के पूर्व थानाध्यक्ष शंभू गुप्ता के द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में थाना के मलखाना का चार्ज नहीं दिया गया है। साथ ही चौतरवा थाने में वन अधिनियम के तहत एक ट्रक पर रखे 131 अदद लकड़ी को जब्त किया गया था। जो वन विभाग की ओर से चौतरवा थाने के जिम्मे सौंपा गया था।

ऐसे में तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा जप्त लकड़ी से में से 12 अदद लकड़ी बिना किसी वैध आदेश के वहां से हटा दिया गया था। इस मामले में उन पर कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच नगर थाना इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह को सौंपी गई है । इधर मंगलवार को एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने भी चौतरवा थाना पहुंच इस मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की।

- Sponsored -

- Sponsored -

9 जनवरी को तत्कालीन डीएफओ ने जब्त किया था लकड़ी

9 जनवरी 2021 को तत्कालीन डीएफओ ने एक ट्रक पर लगे 131अदद लकड़ी को वन अधिनियम के तहत जप्त करते हुए लकड़ी को चौतरवा थाना के जिम्मे सौंपा था। लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष शंभू गुप्ता के द्वारा जब्त लकड़ी में से 12 अदद लकड़ी बिना किसी वैध आदेश के गायब कर दिया गया। इधर विभागीय आदेश के बाद भी तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा अपने पद स्थापना के समय के मालखाने का चार्ज विभाग को नहीं सौंपा जा रहा था । जिस पर एसपी के निर्देश के आलोक में मामले में जांच हुई तो पाया गया कि जब्त लकड़ी से 12 अदद लकड़ी गायब है । जिसके बाद एसपी के निर्देश के आलोक में तत्कालीन थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.