पुसौली पेट्रोल पंप पर बाइक सवार युवक से लूट मामले का कैमूर पुलिस ने किया उदभेदन, दो लूटेरे गिरफ्तार।

Patna Desk

 

बाइक सवार युवक से लूट मामले का कैमूर पुलिस ने उदभेदन किया है। इस दौरान कैमूर पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो लूटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच दो पर पुसौली पेट्रोल पंप के समीप हुई थी। वहीं लूटकांड मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने लूट में उपयोग की गयी नकली पिस्टल, दो मोबाइल व बिना नंबर के एक बाइक को भी बरामद किया है। जिन दो लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें पहला लूटेरा रोहतास जिला के चेनारी थाना के खुर्माबाद गांव निवासी रामचंद्र पासवान का बेटा विंध्याचल पासवान उर्फ रावण है। दूसरा लूटेरा कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव निवासी स्वर्गीय प्रेमचंद्र पासवान का पुत्र अवनिश पासवान उर्फ़ मनीष है। इसकी जानकारी शुक्रवार को कुदरा थाने में प्रेसवार्ता के दौरान मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने दिया।

डीएसपी ने बताया कि बीते 12 फरवरी को कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली पेट्रोल पंप के पास बेलाव थाना के पटना गांव निवासी बाइक सवार आंबेउकर राम से दस हजार रुपये, मोबाइल और दो एटीएम की लूट की गयी थी। जिसके बाद पीडित ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू किया गया तो जांच के क्रम में लूट के मोबाइल के साथ विन्धाचल पासवान पकड लिया गया। जिसके निशानदेही पर घटना में शामिल अवनीश को गिरफ्तार किया गया। अवनीश के पास से लूट में उपयोग की गयी बाइक, नकली पिस्टल और मोबाइल बरामद किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले में पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

Share This Article