पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग पर पूर्ण रूपेण रहेगा प्रतिबंध।

Patna Desk

 

 

शनिवार को सरस्वती पूजा बसंत पंचमी वर्ष 14फरवरी बुधवार को मनाए जाने वाला है।b इसको लेकर 10 फरवरी को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित निर्देश दिए गए। बैठक6 में बताया गया कि सरस्वती पूजा 2024 के अवसर पर पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहते हुए अपने देखरेख में सरस्वती पूजा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ, नगर पंचायत मोहनिया को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंडों में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे। सभी पूजा पंडाल संचालकों को मूर्ति अधिष्ठापन हेतु संबंधित थाना अध्यक्ष से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, सभी थाना अध्यक्ष, जिला शांति समिति के सदस्य गण बिरजू पटेल, अजय कुमार सिंह ,अमजद अली ,ओम प्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित थे।

 

Share This Article