News PR Live
आवाज जनता की

पूरा मुड़ जाएगा Xiaomi के नए फोन का अनोखा कैमरा, लीक हो गए डिज़ाइन

- Sponsored -

- Sponsored -

नई दिल्ली. स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने अनोखे कैमरे का डिज़ाइन का पेटेंट कराया है. लीक हुई रिपोर्ट से पता चला है कि शियोमी ने क्वाड-कैमरा सिस्टम (quad-camera setup) के साथ एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है, जो सेल्फी लेने के लिए आगे घूमता है और प्राइमरी फोटो क्लिक करने के लिए फिर पीछे रोटेट हो जाता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

ये फोन देखने में असल में कैसा दिखेगा इसको लेकर लेट्स गो डिजिटल पर कुछ स्केच जारी हुए हैं, जिसमें फोन का यूनीक डिजाइन देखा जा सकता है.

पेटेंट शोकेस के दौरान, शेयर की गई इमेज में फोन की स्क्रीन बीच से फोल्ड होते हुए दिखाई दे रही है, जिससे डिस्प्ले भी प्रोटेक्ट हो रहा है. फोल्डेबल फोन में कोई सेकेंडरी डिस्प्ले बाहर दिया जाएगा या फिर नहीं, इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं. क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले मोटो राजर 2019 जैसे डिजाइन की तरह दिख रही है, जिसे भारत में कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया था. इसके अलावा इसका डिज़ाइन बहुद हद तक सैमसंग के फोल्डेबल फोन Z Flip की तरह है.ससे पहले, कंपनी ने क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल डिस्प्ले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया था. पेटेंट के मुताबिक, प्राइमरी डिस्प्ले दिखने में किसी बाकी अल्ट्रा-स्लिम बेजेल्स और ईयरपीस अप टॉप के साथ स्मार्टफोन की तरह है. नए शियोमी पेटेंट वाले फोन में सेकेंडरी डिस्प्ले साइज पीछे दिए गए क्वाड-कैमरा हाउसिंग की तरह छोटा है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.