NEWSPR डेस्क। इस साल स्वतंत्रता दिवस का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जाएगा। इसको लेकर हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि इसको लेकर डाक विभाग में पूरी तरह से तैयारियां की गयी है । वही डाक विभाग ने भी ग्राहकों के लिए भागलपुर समेत सभी डाकघरों में तिरंगा की बिक्री शुरू कर दी गई है।
भागलपुर प्रधान डाकघर को एनटीपीसी, टीएनबी कॉलेज समेत कई जगहों से तिरंगे का ऑर्डर आया है । डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन तिरंगा खरीद सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग के पोर्टल पर जाकर तिरंगे की खरीदारी कर सकते हैं। 25 रुपए प्रति पीस के हिसाब से तिरंगा मिलेगा। ऑनलाइन खरीदने वालों को घर तक तिरंगा पहुंचाया जाएगा, उसमें अलग से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा ।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर