NEWSPR DESK- भागलपुर,पूरे सूबे में डेंगू का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोग डेंगू से काफी भयभीत हैं और डरे सहमे हैं ,कई जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं एक सप्ताह में जिले में कई मरीज मिले , मरीजों का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में डेंगू वार्ड में चल रहा है वहीं सदर अस्पताल भागलपुर में भी कई मरीज डेंगू के मिले हैं वही सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि वायरल मरीजों की संख्या भी अभी बढ़ रही है।
तेज बुखार होने पर लोग डेंगू जांच भी करा रहे हैं वही प्रधान सचिव ने शहर में नियमित फागिंग कराने का निर्देश दिया है ,भागलपुर के कई वार्डों में फागिंग कराई गई है परंतु डेंगू का कहर इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं,
जल्द बड़ी मशीन ठीक करा कर सड़कों पर भी फागिंग कराई जाएगी साथ ही हर वार्ड के लिए एक एक पिट्ठू मशीन भी नगर निगम द्वारा जल्द खरीदे जाएंगे और उससे हर वालों में फॉकिंग कराया जाएगा, भागलपुर के सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है जिसमें कई बेड जिसे मच्छरदानी के साथ सुरक्षित किया गया है।
शहरी इलाके में रहने वाले लोगों में सीजनल बुखार व खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है फिजीशियन डॉ विनय कुमार झा और डॉक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि अभी डेंगू की आशंका पर भी लोग जांच करवा रहे हैं अभी सतर्क रहने की जरूरत है।
चिकित्सकों ने डेंगू से बचने के कई उपाय बताए उन्होंने कहा पूरे शरीर को ढक कर रखें एवं आसपास पानी जमा न होने दें साथी डेंगू के लक्षण भी बताएं चिकित्सकों ने कहा अगर सिर दर्द मन का मचलना उल्टी होना मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में दर्द आंखों के पीछे दर्द मांसपेशियों में सूजन स्वचा का खुजलाना हो रहा हो तो समझ में डेंगू का प्रकोप है और इसके लिए तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।