पूर्णिया: अंचल कार्यालय कार्यरत नाजिर विकास रंजन घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भ्रष्ट पदाधिकारियों पर लगातार निगरानी की टीम कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। निगरानी विभाग की टीम ने पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय के नाजिर विकास रंजन को को दस हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। जमीन मोटेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी।

अचानक हुई कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि प्रखंड कार्यालय में दलालों की चांदी है। जानकार सूत्रों के अनुसार श्रीनगर प्रखंड के झुन्नीकला निवासी उमेश प्रसाद ने जमीन मोटेशन के लिए आवेदन सौंपा था लेकिन नाजिर बगैर चढ़ावा के मानने को राजी नहीं हुए।

काफी आरजू मिन्नत के बाद भी नाजिर ने बिना रिश्वत के जब काम करने से मना कर दिया तो आवेदक उमेश प्रसाद ने पटना के निगरानी की टीम को सूचना दी। इसके बाद जाकर निगरानी की टीम ने कार्रवाई की और नाजिर को रिश्वत के रुपये के साथ दबोचा। फिलहाल निगरानी की टीम भ्रष्ट नाजिर को गिरफ्तार कर पटना ले गई।
पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article