पूर्णिया को जाम से मुक्ति दिलाने का काम शुरू, सदर एसडीपीओ और एसडीओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया को जाम से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को डीएम ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया था और आज इस पर पहल भी शुरु कर दी गई। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज और एसडीओ राकेश रमण के नेतृत्व में लाइन बाजार के इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अफसरों की निगरानी में नगर निगम के सफाई निरीक्षक अविनाश सिंह जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे।

भारी संख्या में पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे। पंचमुखी मंदिर से लेकर लाइन बाजार तक रोड पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से रोड पर दुकानों को तोड़ा गया। साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत दिया गया की अपने सीमा क्षेत्र में दुकान लगाएं। कभी भी रोड पर सामान रख जगह को अतिक्रमित न करें।

सदर एसडीओ ने कहा कि लगातार ये अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के आसपास वाहन के पार्किंग को लेकर कवायद की जा रही है। अन्य स्थलों पर भी पार्किंग की व्यवस्था के लिए पहल की जा रही है। आमलोगों से इधर उधर रोड पर वाहन नहीं लगाने की अपील की। आनेवाले समय में मधुबनी, मरंगा, पॉलीटेक्निक, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सदर एसडीपीओ ने कहा कि अवैध जगहों पर अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हैं। पूर्व में घटना भी हो चुकी है। इसको देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले पंद्रह से बीस दिनों तक अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी रहेगी।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article