पूर्णिया में आदर्श टीकाकरण केंद्र पर 12 घंटे होगा एंटीजन टेस्ट, डीएम ने दिए सबको कोरोना से सुरक्षा के संदेश, शहर में 40 पॉजिटिव केस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने टाउन हॉल में बने आदर्श टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां टाउन हॉल में सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलने वाले कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन किया। जहां 12 घंटे तक एंटीजन टेस्ट होगा। जिला पदाधिकारी में टीका लगा रहे लोगों से उनके स्वास्थ्य और उपलब्ध सुविधाओं के उपयोग में हुई सहूलियत की जानकारी ली।

डीएम ने कहा कि संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को दोनों डोज का टीका समय पर लगाना चाहिए। इससे लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा जो संक्रमण से लड़ने की शक्ति देता है अब जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को भी को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। डीएम ने मेडिकल टीम और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले में अभी 40 पॉजिटिव मरीज हैं। लोग ठीक भी हो रहे हैं। 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के नए प्रोटोकॉल में किसी को तीन दिन तक बुखार नहीं होता है तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीज के होम विजिट के लिए मेडिकल टीम को रवाना किया गया है जो कि हर दूसरे दिन लक्षण की जांच करेंगे मरीज की काउंसिलिंग कर उसे मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग डाकघर के स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी दवा उपलब्ध कराएगी।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article