पूर्णिया में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का हंगामा, यातायात कई घंटे रहा बाधित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूरिया खाद को लेकर किसानों ने एक बार फिर एनएच 107 अनुमंडल गेट के सामने जाम किया। बता दें खाद को लेकर लगातार किसान परेशान है समय से खाद नहीं मिल पा रहा है। अर्धरात्रि आकर नंबर लगाना पड़ता है। इसके बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रहा है।

आक्रोशित किसानों ने एनएच 107 को जाम किया। जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। इसे लेकर बनमनखी एसडीएम अनिल कुमार एवं एसडीपीओ कृपाशंकर के समझाने के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने अनुमंडल ऑफिस के बरामदे पर आकर हंगामा करने लगे बहुत बुझाने के बाद किसी तरह किसानों को शांत किया गया समझाया बुझाया गया।

बनमनखी एसडीएम अनिल कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया। खाद को लेकर अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। कल से खाद हर किसान को निर्धारित समय से दिया जाएगा।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article