पूर्णिया में ठंड से परेशान लोग, कमिश्नर और डीएम ने गरीबों का लिया सुध, बांटे लोगों में कंबल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ठंड के सितम से हर कोई परेशान है। सूबे में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। ठंड की ठिठुरन से रोज खाने कमाने वाले परेशान हैं। रिक्शा, ठेला चालक, मजदूर सहित अन्य गरीबों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से गरीब लाचार जंग लड़ रहे हैं।

ठंड और शीतलहर को देखते हुए पूर्णिया जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियोन ने गरीबों की सुध ली। रात साढ़े आठ बजे के करीब पूर्णिया  प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल और डीएम राहुल कुमार ने आस्था मंदिर के पास रैन बसेरा में रहनेवाले गरीबों के बीच बारी बारी से स्वैच्छिक कंबल वितरण कर मानवता का धर्म निभाया। राजेंद्र बाल उद्यान के पास लाइन लगाकर जरूरतमंद गरीबों के बीच डीएम और कमिश्नर ने एक एक कर कंबल बांटा। इसके अलावा बस स्टैंड, कटिहार मोड़, लाइन बाजार सहित अन्य चौक चौराहे पर कंबल का वितरण हुआ।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सरकारी विभाग, स्वयंसेवी संस्था और नेशनल हाईवे के सामूहिक प्रयास से ठेला चालक, मजदूर और रिक्शा चालकों के अलावा रोड किनारे रहनेवाले गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी काम के अलावा हमलोग मानवीय रूप में भी काम करते हैं ये इसका जीता जागता स्वरूप है।

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि रैन बसेरा गरीबों की जगह पर कब्जा करने वालों को हटाया जाएगा। इस मौके पर सदर एसडीओ राकेश रमण, नगर आयुक्त, सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, कल्याण विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे। कंबल मिलने पर गरीबों ने जिला प्रशासन के कार्य की प्रशंसा की।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article