पूर्णिया में पायलेट टेबलेट प्रोजेक्ट का शुभारंभ, मध्य विद्यालय दोगच्छी में डीईओ ने बांटे 50 टेब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के एक कस्बा में यूनिसेफ एवं बिहार शिक्षा परियोजना के सौजन्य से पूर्णिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने नगर परिषद कसबा के मध्य विद्यालय दोगच्छी में पायलेट टेबलेट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने 50 बच्चों के 5- 5 समूह के बीच कुल 50 टेबलेट का वितरण किया।

वहीं इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने कहा कि बिहार में सरकारी और निजी स्‍कूलों के बीच फासले को कम करने के लिए यूनिसेफ एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के सौजन्य से पायलेट टेबलेट प्रोजेक्ट शुभारंभ कसबा से किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत पूर्णिया जिले के धमदाहा भवानीपुर तथा कसबा प्रखंड का चयन किया गया है।

इन तीनों प्रखंडों में कुल चार सौ टेबलेट छात्र छात्राओं के बीच उपलब्ध करवाना है। कस्बा प्रखंड को 50 का टेबलेट उपलब्ध करवा दिए गए है। कार्यक्रम को यूनिसेफ के प्रोजेक्ट हेड जीवीएसआर प्रसाद,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवनंदन तांती,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उज्जवल कुमार सरकार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कसबा नंदन प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मो हसमत राही ने कि। जबकि मंच संचालन का कार्य उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार पप्पू ने की।

पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट

Share This Article