पूर्णिया में मंदिर की जमीन पर दबंगों ने जमाया कब्जा, कोर्ट के आदेश के बाद भी कोई राहत नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाबाड़ी का है, जहां भगवान श्री कृष्ण की जमीन पर प्रवीण सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं अन्य दुकानदारों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। जिस जमीन को कोर्ट ने 2018 में 10 साल से लंबे चले केस के बाद सेवा करने वाले प्रदीप कुमार सूर को दिया था। अब अवैध कब्जा धारी दबंग तथा दुकानदारों ने इस जमीन को न ही खाली किया है और न ही जमीन का बकाया किराया दिया है।

इस मामले को लेकर प्रदीप सुर ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कब्जे वाली जमीन को छुड़ाने की गुहार भी लगाई है। आरोप है कि कृष्ण भगवान की जमीन शहर के भट्टा बाजार के छाया स्टूडियो के सामने है जहां पर कमर्शियल कंपलेक्स बनाकर मंदिर के ट्रस्ट में पैसे एकत्रित किए जाने थे लेकिन इस पर आसपास के दुकानदारों ने अवैध कब्जा जमा लिया है और खाली करने का नाम नहीं ले रहे।

प्रदीप सूर ने बताया कि साल 2008 से लेकर 2018 तक इस मामले में कोर्ट में कार्रवाई चली है। 2018 को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दुकानदारों को 12 साल का किराया और जमीन खाली करना है और प्रदीप सूर को सेवा के लिए अधिकृत किया लेकिन दुकानदार इस आदेश को मानने को तैयार नहीं है। आखिर में प्रदीप ने मीडिया का सहारा लेते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है ।

पूर्णिया संवादाता पारस सोना

Share This Article