पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश ने एथेनॉल प्लांट का किया शुभारंभ, लाउडस्पीकर विवाद पर बोले- हमलोग धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया ने एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। केंद्र और राज्य की एथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ दिया। पूर्णिया के कृत्यानंद नगर के परोरा में ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. द्वारा 105 करोड़ की लागत से स्थापित ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का आज उद्घाटन हुआ।

इस दौरान उद्योग मंत्री शहनावाज हुसैन भी मौजूद रहे। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि प्लांट की शुरुआत होना खुशी की बात है। इस प्लांट को लेकर बिहार सरकार काफी उत्साहित है। वहीं लाउडस्पीकर को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में हर धर्म के लोगों का अपना अधिकार है और हम लोग किसी भी धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।

वहीं मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने के सवाल को पहले तो मुख्यमंत्री टाल गए लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं, हम धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करतेबता दें कि बीजेपी लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रही है। जहां बीजेपी के कई नेता इसे लेकर तर्क वितर्क वाले बयान दे रहे। वहीं ऐसे में आज मुख्यमंत्री नीतीश कमार ने लाउडस्पीकर को लेकर सरकार का रूख साफ कर दिया।

Share This Article