पूर्णिया में लव अफेयर के चलते हुई सौरभ की हत्या, रुपये के लेनदेन का भी एंगल, पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया सदर थाना के सौरभ सिंह हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेम त्रिकोण और दो लाख रुपये लेनदेन के मामले में हत्या की गई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया।

एसपी दयाशंकर के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की गई। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज सदर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया की 12 नवंबर को मृतक सौरभ सिंह घर से लापता हुए थे और ठीक 3 दिन के बाद 15 नवंबर को सदर थाना पुलिस ने शिव नगर के पास सौरा नदी से शव बरामद किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की राय के बाद पुलिस को हत्या की आशंका हुई। इसके बाद घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपी राहुल यादव से कड़ी पूछताछ की इसके बाद उसने कांड में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी राहुल यादव के निजी आवास से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों में रुपौली थाना निवासी बालकृष्ण यादव के पुत्र श्याम यादव को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जबकि सदर थाना मिलन पारा खुश्कीबाग निवासी नागेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article