पूर्णिया में होटल और बैंक्वेट हॉल के लिए भूमि पूजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया ज़ीरो माइल नेशनल हाईवे 57 पर काठ पूल के पास होटल एवम बैंक्वेट हॉल के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न किया गया। यह निर्माण कार्य युवा उद्यमी सुमित कुमार द्वारा किया जा रहा है। सुमित दिल्ली में होटल मैनेजमेंट इंस्टीटूट चलाते हैं एवम टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं, साथ ही कैफे एवम बेकरी शॉप का चेन भी चलाते हैं।

सुमित ने कहा कि पूर्णिया विकासशील जिला है और बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण यंहा उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। होटल प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए सूचित किया कि होटल का नाम ज्वेल ऑफ पूर्णिया रखा गया है जो सच में पूर्णिया का ज्वेल साबित होगा। ज्वेल ऑफ पूर्णिया होटल एवम बैंक्वेट आधुनिक सुख सुविधा के साधन से युक्त होगा। इस होटल प्रोजेक्ट में लक्ज़री रूम, रेस्टोरेंट, कॉफ़ी एवम बेकरी शॉप, स्विमिंग पूल, हेल्थ क्लब, तीन बैंक्वेट हॉल एवम कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकार के साथ साथ डॉक्टर एवम व्यवसाई उपस्थित रहे एवं इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

पूर्णिया संवादाता पारस सोना

Share This Article