पूर्वी चंपारण में बिहार का पहला डबल कम्प्रेस, डबल प्रोसेस मेडिकल ओक्सीजन प्लांट की स्थापना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण में राधा कृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शम्भूनाथ सीकरीया ने जन सेवा के लिए समर्पित मुक्ति रथ (शव वाहन) माड़वारी युवा मंच को एक हजार रोटी प्रति घण्टे बनाने वाली ऑटोमेटिक रोटी मशीन समर्पित किया है। डॉ शम्भूनाथ सीकरीया ने अपनी पत्नी की पुण्य स्मृति में ये काम किया है। जिले में आपदा आने पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण में इससे सहयोग मिलेगा। वहीं बिहार का पहला डब्ल कम्प्रेस, डबल प्रोसेस मेडिकल ओक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना की। उसका लोकापर्ण एवं समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा किया गया।

ट्रस्ट के सचिव श्री यमुना सीकरीया ने बताया कि मुक्ति रथ शव वाहिनी का संचालन माड़वारी युवा मंच मोतिहारी करेगा। आपदा-विपदा एवं सभी सामाजिक कार्य के लिए निःशुल्क स्वचालित मशीन से रोटी का निर्माण कर वितरण किया जायेगा। साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन प्लाण्ट से असहायों की निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जायेगा।

Share This Article