पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी ढाका में पाँचवीं बार फिर होगा 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह।

Patna Desk

 

पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी ढाका में पाँचवीं बार फिर 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह “ एक विवाह ऐसा भी “ 25 फ़रवरी 2024 (रविवार) को सुबह 9 बजे संध्या 6 बजे के बीच आयोजित किया गया है।उक्त बातें पवन जायसवाल विधायक ढाका सह प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार ने मोतिहारी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। श्री जायसवाल ने कहा कि 2010 में निर्दलीय विधायक बनने के बाद मेरे मन में जिज्ञासा था कि समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहिए और राज्य में पहली बार सामूहिक विवाह के प्रचलन की शुरुआत ढाका की धरती से शुरू किया तथा 2011-2015 के बीच चार आयोजनों में 375 कन्याओं की शादी कराकर आर्थिक बोझ से दबे हुए परिवारों को राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।जिसके बाद चम्पारण के आधा दर्जन से ज़्यादा प्रखंडो तथा कई ज़िलों में सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया जाता रहा है।

पुन: 2020 के नवम्बर में-

विधायक बनने का सौभाग्य मिला पर दो वर्षों तक COVID-19 के कारण सामूहिक विवाह नहीं हो पाया इसलिए तीन वर्षों की संख्या का ख़्याल करते इस बार 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है।श्री जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह हेतू आवेदन फार्म ढाका, घोडासहन के साथ मोतिहारी में निर्धारित स्थलों पर उपलब्ध है , मो० न० – 9955963663 पर फ़ोन कर WHATSUP पर मँगवाया जा सकता है ।आवेदन 31 जनवरी 2024 तक ही प्राप्त किया जाएगा, वर-वधू का चयन “पहले आओ -पहले पाओ” के तर्ज़ पर किया जाना है। पवन जायसवाल ने कहा कि असहाय परिवारो के सुविधा हेतू सामूहिक विवाह के आवेदन फार्म को पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर ज़िला के सभी मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख, ज़िला पार्षद, शहरी निकाय के मेयर/उप मेयर, वार्ड आयुक्तगण, सिकरहना अनुमंडल के सभी पैक्स अध्यक्ष, सरपंच, वार्ड सदस्यों को पोस्ट आँफिस के माध्यम से भेज दिया गया है ताकि जन प्रतिनिधियों के सहयोग से वैसे परिवारों को सूचना के साथ आवेदन फार्म उपलब्ध हो सके।श्री जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह में ढाका विधानसभा सहित किसी भी क्षेत्र के वर-वधू पक्ष आवेदन कर सकते है , सामूहिक बारात बिसरहिया चौक से निकलकर हाई स्कूल ढाका के खेल मैदान पहुँचेगा जहाँ 151 मंडपों में हिन्दू रीति रिवाज एंव मुस्लिम वर-वधू होने पर निकाह हेतू मंच की ब्यवस्था किया जाएगा ।श्री जायसवाल ने कहा कि वर- वधू पक्ष को पूजा-मटकोर आदि का विधि अपने घर से आना है शादी से सम्बंधित सभी ब्यवस्था आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा ।सामूहिक बारात में सभी दुल्हे राजा को 151 घोड़ा पर 21 बैंड बाजा के साथ शाही बारात के रूप में जन प्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों, गणमान्य लोगों , पदाधिकारीग एंव आयोजन समिति के अगुवाई में निकाला जाएगा । विवाहोपरान्त आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक वर-वधू जोड़ा को आयोजन समिति द्वारा 11 हज़ार का चेक एंव लगभग 40 हज़ार रूपया का घर में उपयोग हेतू आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वर- वधू परिवार को राहत मिल सके। श्री जायसवाल ने कहा कि आयोजन की सफलता हेतू आवास, भोजन, सहित 12 उप समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सक्षम एंव सामाजिक कार्यों में रूचि लेने वाले लोगों को शामिल किया जाएगा ।

सामूहिक विवाह के अवसर पर सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेतागण , बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश में बेहतर कार्य के बल पर ख्याति प्राप्त किए 25 महानुभावो को आमंत्रित किया जाएगा, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़े नामचीन कलाकारों द्वारा कला की प्रस्तुति किया जाएगा ।

Share This Article