पूर्वी चम्पारण मे पहली ही बारिश में जल जमाव का नजारा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- पूर्वी चम्पारण, में मानसून ने जैसे ही रंग पकड़ना शुरू किया मोतिहारी नगर निगम के दावों की पोल खुल गयी है। मोतिहारी नगर के सभी प्रमुख मुहल्ले में पहली ही बारिश में जल जमाव का नजारा सामने आया है। कई मुहल्ले में तो जाम पड़े नाले ही जल जमाव का कारण बन रहे हैं। मोतिहारी नगर निगम ने समयपूर्व नालों की सफाई पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा किया। इस दावे के शिकार खुद उपमेयर में बन रहे हैं जिसकी तस्वीर आपके सामने है। मोतिहारी नगर के वार्ड नंबर 34 बलुआ टाल मुहल्ला जहां मोतिहारी नगर निगम के उपमेयर डॉ. लाल बाबू प्रसाद का निवास स्थान है उनके घर के सामने का नाला जल जमाव का कारण बन गया है। कई घरों में नाले से निकले पानी घुस गए हैं। लोग परेशान है। गन्दी बदबूदार नल की पानी को पार करना लोगों की मजबूरी हो गई है।

आज हल्की बारिश से मोतिहारी नगर निगम वार्ड 34 मे नाले की पानी निकल कर घरों मे और रास्ते पर पानी पानी नजर आ रहा है। कैसे इस घर मे रहने वाले होगे,आप खुद अंदाजा लगा सकते है। घर मे घुसे पानी को बच्चे निकल रहे है। वही वार्ड 34 के घर मे पानी भरे है उनका कहना है की नगर निगम की चुनाव के समय बडे बाडे वादे किए थे लेकिन आज मालूम हुआ कि चुनाव जीतने की लिए वादा किया गया था। अब हम लोगो को नाले की पानी मे ही रहना पर रहा है कैसे अपने बच्चे परिवार के साथ है वह तो हम ही जानते है। गरीब का दर्द कोई नही जानता है।

 

Share This Article