NEWSPR DESK- महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने व उनकी जयंती को यादगार बनाने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज जिले के कोने कोने में यहां के युवाओं ने हांथो में झाड़ू व टोकरी लेकर झाड़ू लगाओ अभियान की शुरुवात की और जिले के कोने कोने में स्वच्छता अभियान चलाया ।तस्वीरें देखिये कैसे मोतिहारी के युवा हांथो में झाड़ू व टोकरी लेकर शहर के गली गली में घूम रहे है ।
और झाड़ू लगाकर साफ सफाई दी रहे है साथ मे लोगो को अपील भी कर रहे है कि वे अपने आस पास की जगहों को साफ रखें व इस जिले ,प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाये ।तस्वीरें मोतिहारी के मठिया जिरात धर्मसमाज रोड की है जहां आज ये युवा स्वच्छता का संदेश देते हुए महात्मा गांधी के सपनो को साकार कर रहे है। ।ये वही धरती है जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुवात की थी और यहां के लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया था जो आज भी जीवित है ।
वही युवाओं के जोश को देखकर यहां के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह व बिहार सरकार के कई पूर्व व वर्तमान मंत्रियों सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोगो के साथ मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता भी अपने आप को रोक नही पाई और वे लोग भी शहर को साफ ,स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में शामिल हो गई ।
तस्वीरो में आप देख सकते है कि कैसे एक पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित पूरा भाजपा इन युवाओं की प्रेरणा से हांथो में झाड़ू लेकर शहर के कोने कोने में साफ सफाई कर रहे है ।खास बात ये भी है कि इस अभियान में आम से लेकर खास का फर्क मिटा दिया और सबने इस अभियान को सफल बनाने के लिए श्रमदान किया ।