पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने निजी कार्यक्रम को लेकर हरनौत प्रखंड के बेढना गांव पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने एक बार फिर दोहराया की बिहार में सरकार नाम की कोई चीज़ नही रही। लगातार अपराध की घटना हो रही है । अपहरण की घटना जो खत्म हो चुका था वह फिर से शुरु हो गया ।
दारोगा के साथ लूट की घटना हुई जो बताता है कि सरकार का इक़बाल खत्म हो चुका है । राजगीर आगमन पर आरसीपी सिंह ने कहा- वो सत्ता और ज्ञान का केंद्र है आते है सही है। ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री बना लेकिन उसके बाद कोई निवेश नही हुआ। लोगो को जो मुख्य समस्या है रोज़गार कब मिलेगा। पदाधिकारियों और मित्रो के साथ राजगीर में सैर करने से कोई फायदा नहीं होता है। ई डी के छापे पर कहा – देश का लोकतंत्र काफी मजबूत है। देश में पूर्व में भी बड़े नेताओं पर छापे पड़े है। अपने पर पड़े तो हो हल्ला शुरू कर देते है।