पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नीतीश कुमार पर हमला, जमकर बोले ।

Patna Desk

शांति भोज में शामिल होने मुंगेर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी का नीतीश कुमार पर हमला।उन्होंने कहा नीतीश कुमार की जो पहचान थी ,जो विश्वनीयता थी वो हो चुका है सब समाप्त। 2024 का लोक सभा चुनाव में आयेंगे नीचे से फर्स्ट।

भाजपा नेता प्रीतम सिंह की दिवंगत माता के बारहवीं पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने 2016 में ये कहते हुए शराब बंदी कानून लाया कि बिहार के गरीब जितना कमाते हैं वो सब शराब में उड़ा देते हैं।हम गरीबों की चिंता करते करते हैं इसलिए उन लोगों के घर खुशियां आए ,मुस्कान लौटे इसके लिए शराब बंदी का फैसला लिए हैं।वहीं उन्होंने कहा कि शराब बंदी महज एक दिखावा है जबकि घर घर शराब पहुंच रही है और ये बातें मुख्यमंत्री को भी पता है।बिहार में अबतक सैकड़ों लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई है , लाखों गरीब शराब के मामले में जेल में बंद हैं और मुकदमा लड़ते लड़ते गरीबों के घर बर्बाद हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जिद्द की वजह से बिहार को 25 हजार करोड़ के राजस्व का घाटा हो रहा है लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।ये लोग 33 वर्षों में बिहार को मजदूरों का राज्य बना दिया।इन लोगों को चिंता ही नहीं है कि बिहार के लोगों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है ,इलाज के लिए बाहर,कमाने के लिए बाहर और नौकरी के लिए भी बाहर का ही रास्ता देखना पड़ रहा है।

वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उनको हम बहुत दिन से जानते हैं वो क्या संसद में हमलावर होंगे उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई है।उनके नेता को इनके नेता का ही जब ठिकाना नहीं रह गया है ,नेता का ही पूरा का पूरा समाप्त हो गया है तो ये क्या बोलेंगे।नीतीश कुमार की जो पहचान थी ,जो विश्वनीयता थी सब समाप्त हो गया है।2024 का लोक सभा चुनाव आ रहा है न,नीचे से ये फर्स्ट करेंगे।अगर इन लोगों के अंदर जरा भी बचा रहता न कब का ये इस्तीफा देकर चले गए होते।

Share This Article