पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- सुशान्त मामले में कई पहलू आ रहे सामने, सीबीआई जांच जरुरी

PR Desk
By PR Desk

पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में बिहार के राजनीतिक गलियारों में एक के बाद कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब इस कड़ी में नया नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने कहा है कि सुशान्त मामले में जिस तरह की बातें सामने आ रही है। उसमें पूरी घटना की जांच सीबीआई से कराना बेहतर होगा।

हाल में कोरोना से जंग जीतकर लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि सुशान्त सिंह के पिता ने जो आरोप लगाए हैं। उससे ये बात स्पष्ट हो गई है कि ये सिर्फ आत्महत्या से जुड़ा मामला नहीं है। इसके पीछे पूरी साजिश रची गई है। लेकिन अब तक मुम्बई पुलिस ने जो जांच की है वो घटना को दबाने की कोशिश ज्यादा नजर आती है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सुशान्त को न्याय मिल सके इसके लिए सीबीआई जांच जरूरी है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री से खुद मांग करेंगे कि वो इस मामले में दखल दें। सीबीआई जांच से ही दूध का दूध पानी का पानी होगा।1

Share This Article