NEWSPR डेस्क। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर निशाना साधा। कहा कि कौन सा विपक्ष, विपक्ष एकता के नाम पर प्रधानमंत्री बनने के लुभावने सपने देखे जा रहे हैं, जिनकी ना कोई एकता है ना कोई भी पक्ष। विपक्ष के सभी दल एक दूसरे के साथ उनका मनमुटाव अलग-अलग अलग है। विपक्ष एकता की संभावना दूर-दूर तक नहीं है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना राजनीतिक भविष्य नहीं है जो उनके दल के लोग हैं, वह भी कहीं ना कहीं अपने राजनीतिक भविष्य को तलाशने में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी में तो एक राजनीति व्यवस्था है। जिसके अधीन सब काम किया जाता है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड में सिर्फ नीतीश कुमार हैं लेकिन फिर भी यूनाइटेड नहीं हैं।
वहां एक दल का व्यक्ति निर्णय लेता है उस व्यक्ति को भी यहां पर लोग लाचार कर देते हैं और ललन सिंह उन पर हावी हो गए हैं कि वह अपनी बात को ठीक से नहीं कह पा रहे। आने वाले दिनों में जदयू का भविष्य अंधकार में है पार्टी सेना विहीन है। वहीं ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ललन सिंह जो सवाल पूछे हैं, उनकी हैसियत नहीं है कि वह अमित शाह और और भारत के प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर सकें।
वह अपने दल को बचाएं, अपने नेता को बचाएं और तो शिवानंद तिवारी ने तो आश्रम भेजने की बात कही है। तो प्रधानमंत्री की संभावना उम्मीदवार बनने की बात पर विराम लगा दिया गया है। राजद ने ग्रहण लगा दिया है। उस पर और और इधर सीएम की वैकेंसी नहीं है।