पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने महान समाजसेवी प्रोफेसर अम्बुंज वर्मा के निधन पर पर शोक जताया

Patna Desk

महान समाजसेवी प्रोफेसर अम्बुंज कुमार वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे आपको बता दें कि गया के जगजीवन कॉलेज के प्रोफेसर रहे अम्बुंज कुमार वर्मा हमेशा से समाजसेवी के रूप में जनता के बीच रहें।

इस मौके पर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रोफेसर साहब हमेशा से एक नेक दिल इंसान रहे हैं अपने समाज के हित के लिए हमेशा बात करते हुए आए हैं हमें ऐसे महान समाजसेवी पर गर्व होती है।

अम्बुंज कुमार वर्मा शुरू से ही अपने जीवन काल में समाज का सेवा करते हुए आए हैं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन के पिताजी अक्सर कहा करते थे कि समाज का सेवा ही पहला कर्तव्य होता है उन्होंने दिनांक 6 तारीख को अपने आवास कृष्णपुरी कॉलोनी में अंतिम सांसे ली मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई आखिर ऐसा समाजसेवी फिर कहां मिलेंगे उन्होंने अपने जीवन काल में समाज के लिए बहुत सारी सराहनीय कार्य किया है अरवल जिला ग्राम बेलखरा के मुल्य निवासी रहते हुए एक दयालु जमींदार पिता स्व कृष्ण चंद्र के पुत्र होते हुए भी बहुत सारी सराहनीय कार्य किया है एक दयालु जिम्मेदार के पुत्र होने पर गांव को काफी गर्व हुआ।

समाजसेवी अम्बुंज कुमार वर्मा ने अपने जीवन काल में तीन पु नीरज रंजन पंकज रंजन, तीसरा डा जलज रंजन पुत्री नलिन रंजन को अपने पीछे छोड़ गए उनका समस्त कार्यक्रम अपने आवास कृष्णपुरी कॉलोनी से होना है दिनांक 18/10/2022 दस्कर्म
तथा 20/10/ 2022 को श्रद्धांजलि और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया है।

अतः इस मौके पर सभी पुत्र पंकज रंजन ने भी अपने समाजसेवी पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति को लेकर कहा कि समाजसेवी हमेशा हम सभी लोग के दिल में बसे रहेंगे अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे जिससे एक समाजसेवी की आत्मा को शांति प्रदान हो

Share This Article